What is Touch Screen( Touch Screen क्या है)

Touch Screen

  • यह एक स्पेशल स्क्रीन है जिसे टच करके यूज़र डाटा तथा निर्देश इनपुट करता है
  • यह अभी Compact Systemके साथ समानता प्रयोग होता है 
  • टच स्क्रीन कई तरह के होते हैं

Touch Screen

वर्णन इस प्रकार है

1.Pressure Sensitive Screen

  • यह सबसे निम्न स्तर का स्क्रीन माना जाता है
  • इसमें दो लेयर के बीच एक complex circuit होता है जब यूजर स्क्रीन को टच करता है तो वहां पढ़ने वाले pressure के कारण circuit आपस में जोड़ते हैं तथा internally एक खास तरह के इलेक्ट्रॉनिक सिगनल जेनरेटर होता है इस तरह यूजर के फिंगर को passotion system पता चलता है
  • इसका प्रयोग एक stick जिसे हम stylus भी कहते हैं से भी किया जाता है
  • Stylus  का प्रयोग छोटे स्क्रीन के साथ आवश्यक होता है

Pressure Sensitive Screen

2.Capacity Screen:

  • इस स्क्रीन में बहुत सारे छोटे-छोटे Capacitors लगे होते हैं
  • सभी Capacitors से एक Processor से जुड़े होते हैं already charge  होता है
  • स्क्रीन का बाहरी परत(outer layer) सुचालक होता है
  • जब यूजर स्क्रीन को टच करता है तो खास Capacitors का Charge loose होता है
  • Processor इसी घटना के आधार पर यह पता लगा लेता है कि यूज़र में स्क्रीन को कहां टच किया है
  • इस तरह के स्क्रीन का प्रयोग हाथ में Gloves पहन कर नहीं किया जा सकता है

Capacity Screen

3.Infrared Ray Screen

  • इस तरह के स्क्रीन में बहुत सारे टीवी LED तथा LCD लगे होते हैं
  • LED बाहर की ओर INFRARED RAY EMIT  करते हैं
  • जब यूजर स्क्रीन को टच करता है तो कुछ खास LED से निकला हुआ RAY रुकता है तथा वापस फिर CCD पर पड़ता है
  • CCD (CENSOR COUPLE DEVICE) एक लाइट सेंसेटिव डिवाइस है जिसे यह पता चल जाता है कि यूजर में कहां स्क्रीन को टच किया है

Infrared Ray Screen