What Is Input Devices

यह Computer का एक Part है. हम जिस किसी भी Device के द्वारा कंप्यूटर में कुछ भी Input करते हैं, उसे Input device कहा जाता है. इसके कुछ उदहारण हैं 

  • KeyBoard
  • Mouse
  • OMR
  • OCR
  • BCR
  • MICR
  • Speech Recognition System
  • Bio Matrics
  • Camera

OMR (Optical Mark Reader)

  • यह एक input device है 
  • इसका प्रयोग मल्टी Multi optional Question  के Anshwer Sheet Check करने के लिए किया जाता है
  • प्रकाश के परावर्तन के सिद्धांत पर काम करता है
  • यानी यह भी एक स्कैनिंग device है 
  • यह कागज पर  चिन्ह उपस्थिति तथा अनुपस्तिथि को जाँच करता है .

Optical Mark Reader

OCR(Optical Character Reader)

  • यह OMR का ही developed version है |
  • इसका प्रयोग लिखे हुए text को कंप्यूटर में text के रूप में ही input करने के लिए किया जाता है |
  • आजकल BOOKS की स्कैनिंग इसी से होती है |
  • यह कागज पर अंकित चिन्हों के शेप तथा साइज़ को पहचानने में सक्षम है |
  • यह बहुत Error Generate करता है |

Optical Character Reader

 

BCR(OBR,OBCR) ( BAR CODE READER, OPTICAL BAR READER, OPTICAL BAR CODE READER)

  • यह एक input device है |
  • यह प्रोडक्ट के Label पर छपे हुए BAR CODE को पढता है | यह वास्तव में productके लाबले पर Vertical Line की भाषा में कुछ सूचनाये print की जाती है जो BAR CODE कहलाती है |
  • OBR इसी code को पढ़कर कंप्यूटर में proper information input कर देता है |
  • इसका प्रयोग मुख्य रूप से POS (Pont Of sale)  पर billing के लिए किया जाता है |
  • आजकल Big Market Post Office इत्यादी में इसका प्रयोग किया जाता है |

BAR CODE READE

MICR( Magnetic Ink Character Reader/Recognition)

  • यह डिवाइस है जो Magnetic Ink से लिखे हुए सूचनाओं को पढ़कर कंप्यूटर में इनपुट कर देते हैं |
  • Bank में DD या Cheque पर Information इसी तरह के Ink  से लिखे हुए होते हैं |
  • Magnetic Ink  में Magnetic Material मिला होता है |
  • MICR का प्रयोग बैंक में चेक तथा डिमांड ड्राफ्ट की Processing में होता है |

Magnetic Ink Charactor Reader

Speech Recognition System

  • यह  एक सिस्टम है जिसमें तरह तरह के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है
  • यह Human Voice को Text में Convertकर देता है
  • अपने देश में इसका प्रयोग Publicly नहीं होता है क्योंकि यहां की भाषा में बहुत अधिक विविधता है
  • इसके प्रयोग के लिए Proper Pronunciation Peaceful environment तथा High Quality Microphone की जरुरत होती है 

Speech Recognition System

Bio Metrics

  • इस तरह के इनपुट सिस्टम में हुमन बॉडी के किसी हिस्से को Recognise किया जाता है e.g. Thumb Detection reting Detection

Bio Metrics

Camera

  • डिजिटल कैमरा को भी इनपुट डिवाइस कहते हैं
  • इसकी मदद से पिक्चर कंप्यूटर में इनपुट किया जाता है

डिजिटल कैमरा मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं

1.Digital Steel Camera

  • यह रुका हुआ इमेज को कैप्चर करने के लिए बहुत ही अच्छी Quality का कैमरा है

Digital Steel Camera

2.Digital Video Camera

  • यह वीडियो कैप्चर करने के लिए उपयुक्त होता है

Digital Video Camera

3.Web Camera(Web Cam)

  • यह सबसे सस्ता तथा Low Quality  का कैमरा है
  • इंटरनेट की मदद से चैटिंग विद्यार्थी में प्रयुक्त होता है

Web Camera(Web Cam)