🖨Scanner
- यह एक इनपुट डिवाइस है
- इसका प्रयोग पिक्चर को कंप्यूटर को इनपुट करने के लिए करते हैं
- इसका अर्थ यह है की स्केनर एक पिक्चर को डिजिटल फॉर्म में कन्वर्ट करता है तथा तब कंप्यूटर में में भेजता है
- स्केनर निश्चित रूप से स्कैन किए गए पिक्चर को एक BITmap Image के रूप में सेव करने की इजाजत देता है
- एक बिटमैप यूनिट का Extension JPEG,PNG,GIF,BMP होता है|
- BITmap Image को जब हम जूम करते हैं तो उसकी Quality खराब हो जाती है
- स्कैनर को काम करने के लिए खास प्रोग्राम की जरूरत होती है जिसे हम उस स्कैनर का ड्राइवर कहते हैं
- यानी Scanner एक Plug And Play डिवाइस नहीं है
- अधिकांश स्केनर के ड्राइवर निश्चित तौर पर TWAIN पर आधारित होते हैं
- TWAIN: Technology Without Any Interesting Name Scanner का driver होता है
स्कैनर कई तरह के होते है
1.Flat Bed Scanner
- यह स्कैनर सबसे popularly प्रयोग में आने वाला Scanner है
- इसमें गिलास का एक flat tray होता है जिस पर इमेज को स्कैन करने के लिए रखते हैं
- इसका आकर फोटोस्टेट मशीन की तरह होता है
- इसकी मदद से हम tray की आकार का ही इमेज स्कैन कर सकते हैं
- tray के नीचे LED Lamp(laser lamp) move करता है जो पिक्चर को line by line स्कैन करता है
- Scanner का resolution जितना अधिक होता है स्कैन किया हुआ पिक्चर का साइज उतना ही बड़ा होगा तथा quality भी उतनी अच्छी होती है
- समानता हम अपना डॉक्यूमेंट या A4 साइज इमेज स्केनर की मदद से स्कैन करता है
Flat Bed Scanner
2.Sheet Fed Scanner:
- इसका प्रयोग Rarely होता है |
- मुख्यतः इसका प्रयोग लंबे इमेज को स्कैन करने के लिए किया जाता है |
- इसमें दो Rotating Drum होता है जिसके बीच हम इमेज को डालते हैं तथा वह इमेज आगे की ओर बढ़ता जाता है |
Sheet Fed Scanner
3.Hand Held Scanner
- यह छोटे आकार का portable scanner होते हैं |
- इसका प्रयोग Signature, logo, barcode etc Scan करने के लिए करते हैं |
Hand Held Scanner
💡Note:
- Scanner का प्रयोग input automation के लिए होता है|
- input automationका मतलब बिना keyboardके कंप्यूटर data input करना होता है यानि input automation fast inputting के लिए होता है|