अध्याय:6 जनसँख्या (Class-9,Geography)

(वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर)

1.भारत में सर्वाधिक साक्षरता दर किस राज्य की है?

(क) पश्चिम बंगाल (ख) महाराष्ट्र (ग) बिहार (घ) केरल

उत्तर-(घ)

2.भारत की औसत आयु संरचना क्या है?

(क)64.6 वर्ष (ख) 64.9 वर्ष (ग) 81.6 वर्ष (घ) 70.2 वर्ष

उत्तर-(क)

3.2001 की जनगणना में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं के अनुपात की क्या स्थिति है?

(क) 927 महिलाएँ (ख) 990 महिलाएँ (ग) 933 महिलाएँ (घ) 1010 महिलाएँ

उत्तर-(क)

4.भारत का औसत जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किमी क्या है?

(क) 318 व्यक्ति (ख) 325 व्यक्ति (ग) 302 व्यक्ति (घ) 288 व्यक्ति

उत्तर-(ख)

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.1951 ई० में भारत की जनसंख्या कितनी थी?

उत्तर-1951 में भारत की जनसंख्या 361.0(लाख में) थी।

प्रश्र 2. भारत में 2001 ई० में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या था?

उत्तर-2001 ई. में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत 29.78 था ।

प्रश्न 3. केरल में प्रति 1000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या क्या है?

उत्तर-केरल में प्रति 1000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या 1008 है।

प्रश्न 4. भारत की साक्षरता दर का वर्णन करें।

उत्तर-2001 की जनगणना के अनुसार देश की साक्षरता दर 64.84 प्रतिशत है जिसमें 73% पुरुष तथा 59.63 महिलाओं का प्रतिशत है।

प्रश्न 5. भारत में लिंग अनुपात की विशेषताएँ बताएँ।

उत्तर-प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को लिंग अनुपात कहते हैं । समाज में पुरुषों एवं महिलाओं के बीच समानता को मापने का एक सामाजिक मापक है । हमारे देश में लिंग अनुपात महिलाओं के पक्ष में नहीं है।

लिंग अनुपात सारणी

वर्ष  अनुपात
1951 946
1961 941
1971 930
1981 934
1991 929
2001 933

प्रश्न 6. जनगणना से आप क्या समझते हैं?

उत्तर-जनसंख्या वृद्धि अर्थात् किसी विशेष समान अंतराल में राज्य/देश की जनसंख्या में परिवर्तन को ज्ञात करने की प्रक्रिया को जनगणना कहते हैं।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. भारत की जनसंख्या की विशेषताओं को बताएँ ।

उत्तर-भारत की जनसंख्या वृद्धि की विशेषताएँ-भारत की जनसंख्या को मुख्यतः पाँच भागों में विभाजित किया गया है

(i) आयु संरचना (ii) लिंग अनुपात (iii) साक्षरता दर (iv) व्यावसायिक संरचना (v) स्वास्थ्य ।

(i) आयु संरचना-आयु संरचना की दृष्टि से भारतीय जनसंख्या को चार भागों में बाँटा गया है(1) किशोरी वर्ग-15 वर्ष से कम आयु (2) युवा वर्ग-15-40 वर्ष की आयु (3) प्रौढ़ वर्ग-40-50 वर्ष की आयु (4) वृद्ध वर्ग-60 वर्ष या इससे अधिक प्रौढ़ वर्ग की जनसंख्या को श्रमजीवी अथवा कार्यरत आयुवर्ग कहा गया है तथा प्रथम और अन्तिम वर्ग को आधारित जनसंख्या कहा गया है । भारत में किशोर वर्ग के अन्तर्गत 36.5 प्रतिशत जनसंख्या है । युवा वर्ग 7.9 प्रतिशत है । प्रौढ़ वर्ग के अन्तर्गत 56.7 प्रतिशत तथा वृद्ध वर्ग में 6.8 प्रतिशत जनसंख्या है। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार से जहाँ वृद्ध की जनसंख्या में वृद्धि की संभावना है वहीं जनसंख्या नियंत्रण के प्रति बढ़ती जागरूकता और प्रबंधन के उपायों के कारण किशोर वर्ग की जनसंख्या में कमी आने की संभावना है।

(ii) लिंग अनुपात-प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को लिंग अनुपात कहा जाता है। किसी दिए गए समय में समाज में पुरुषों और महिलाओं के बीच समानता की सीमा मापने के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक मापक है। । देश में लिंग अनुपात महिलाओं के पक्ष में नहीं है। उदाहरण के लिए-दिल्ली में प्रति 1000 पर 821 तथा हरियाणा में प्रति 1000 पुरुषों पर केवल 861 महिलाएँ

(iii) साक्षरता दर-साक्षर जनसंख्या किसी भी देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है । एक शिक्षित और जागरूक नागरिक ही अपनी बुद्धि से सही निर्णय ले सकता है तथा शोध एवं विकास का कार्य कर सकता है । साक्षरता दर में कमी आने से देश की आर्थिक प्रगति में बाधा पहुँचती है। भारत की साक्षरता दर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। 2001 ई० की जनसंख्या के अनुसार देश की साक्षरता दर 64.84 प्रतिशत, पुरुषों का 73 प्रतिशत और महिलाओं 53.67 प्रतिशत है।

(iv) व्यावसायिक संरचना-जनसंख्या को व्यवसाय के आधार पर विभाजित करने की विधि को व्यावसायिक संरचना कहते हैं । व्यवसायों को सामान्यतः प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक श्रेणियों में विभाजित किया गया है प्राथमिक व्यवसाय के अन्तर्गत कृषि, पशुपालन, वृक्षारोपण एवं मछली पालन तथा खनन जैसी क्रियाएँ शामिल हैं । द्वितीयक व्यवसाय के अन्तर्गत उत्पादन करने वाले उद्योग, भवन एवं अन्य निर्माण कार्य आते हैं । तृतीयक व्यवसाय के अन्तर्गत परिवहन, संचार, वाणिज्य, प्रशासन तथा विविध प्रकार की सेवाएँ आती हैं । भारत में कुल जनसंख्या का 64 प्रतिशत भाग केवल कृषि-कार्य करता है । द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की संख्या का अनुपात क्रमशः 13 तथा 20 प्रतिशत है।

(v) स्वास्थ्य-स्वस्थ आबादी विकास की प्रक्रिया को स्वस्थ एवं प्रभावकारी बनाती है। भारत का स्वास्थ्य स्तर अन्य विकसित देशों की तुलना में कम है । यहाँ प्रति व्यक्ति कैलोरी की खपत का स्तर भी बहुत कम है। भारत की जनसंख्या का एक बड़ा भाग कुपोषण का शिकार है। शुद्ध पीने का पानी तथा मूल स्वास्थ्य सुविधाएँ ग्रामीण जनसंख्या के केवल एक-तिहाई लोगों को ही उपलब्ध है। वर्तमान में स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रहा है । 1951 में मृत्यु दर 25 प्रति हजार थी, 2001 में घटकर 3 प्रति हजार रह गई है।

प्रश्न 2. भारत में विषम जनसंख्या घनत्व का वर्णन कीजिए।

उत्तर-जनसंख्या घनत्व का तात्पर्य भूमि के प्रति इकाई पर बसनेवाले जनसंख्या से है। इस दृष्टि से भारत की जनगणना 2001 के अनुसार औसत जनसंख्या घनत्व 325 व्यक्ति प्रति वर्ग कि०मी० है । लेकिन जनसंख्या घनत्व में पूरे देश में विषमता है। मैदानी तथा तटीय राज्यों में जनसंख्या घनत्व अधिक है तथा पर्वतीय राज्यों में कम है । भारतीय राज्यों में सर्वाधिक घनत्व प० बंगाल का है। यहाँ औसतन प्रतिवर्ग 904 व्यक्ति रहते हैं। इसके बाद बिहार (881), केरल (819) का स्थान है। सबसे कम घनत्व अरुणाचल प्रदेश अर्थात् पर्वतीय राज्य का है जहाँ औसत घनत्व 13 व्यक्ति प्रति वर्ग कि०मी० है। केन्द्र शासित प्रदेशों को शामिल करने पर। सर्वाधिक घनत्व दिल्ली 9340 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह का घनत्व मात्र 34 व्यक्ति प्रतिवर्ग कि.मी. है।