Chapter:3 परमाणु एवं अणु (Chemistry,Class-9)

अभ्यास

Q1. एक अभिक्रिया में 5.3 ग्राम सोडियम कार्बोनेट तथा 6.0 ग्राम एथेनोइक अम्ल अभिकृत होता है। 2.2 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड 8.2 g सोडियम एथेनोएट एवं 0.9 g जल उत्पादन के रूप में प्राप्त होता है। इस अभिक्रिया द्वारा दिखाइए की यह परिक्षण द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुरूप है।

उत्तर:  सोडियम कार्बोनेट + एथेनोइक अम्ल -> सोडियम एथेनाएट + कार्बन डाइऑक्साइड + जल उत्तरअभिकारकों का द्रव्यमान = सोडियम कार्बोनेट का द्रव्यमान + एथेनोइक अम्ल (विलयन) का द्रव्यमान =5.3 ग्राम +6.ग्राम=11.3 ग्राम

उत्पादों का द्रव्यमान =सोडियम एथेनोइक का द्रव्यमान = CO2 का दर्व्यमान =जल का द्रव्यमान =8.2 ग्राम +2.2 ग्राम +0.9 ग्राम =11.3 ग्राम

Q2. हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन द्रव्यमान के अनुसार 1.8 के अनुपाद में संयोग करके जल निर्मित करते है | 3g हाइड्रोजन गैस के साथ पूर्ण रूप से संयोग करने के लिए कितने ऑक्सीजन गैस के द्रव्यमान की आवश्यकता होगी ?

उत्तर: 2H2 + O2 → 2H20

4g 32g

1:8

1g हाइड्रोजन से सम्पूर्ण अभिक्रिया के लिए ऑक्सीजन की जरुरत = 8g

3g हाइड्रोजन से सम्पूर्ण अभीक्रिया के लिए ऑक्सीजन की जरुरत =24g 

Q3 डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा अभिगृहीत द्रव्यमान के संरक्षण के नियम का प्ररिणाम

उत्तरः परमाणुओं के समूह जिन पर नेट आवेश विद्यमान हो उसे बहुपरमाणुक आयन कहते हैं।

उदाहरण: N3- + H44+ = NH4+

Q4. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा अभिगृहीत निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता है ?

रासायनिक सूत्र: CaCO3

Q5. निम्नलिखित यौगिकों में विद्यमान तत्वों का नाम दीजिए:

(a) बुझा हुआ चूना

(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड

(c) बेकिंग पाउडर (खाने वाला सोडा)

(d) पोटैशियम सल्फेट

उत्तरः

(a) बुझा हुआ चूना (CaO) में विद्यमान तत्व कैल्शियम और ऑक्सीजन है |

(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड (HBr) में विद्यमान तत्व हाइड्रोजन और ब्रोमिन है |

(c) बेकिंग पाउडर (खाने वाला सोडा) (NaHCO3) में विद्यमान तत्व सोडियम, हाइड्रोजन, कार्बन और ऑक्सीजन हैं|

(d) पोटैशियम सल्फेट (K2SO4) में विद्यमान तत्व पोटैशियम, सल्फर और ऑक्सीजन हैं |

Q6. निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए:

(a) एथाइन C2H2

(b) सल्फर अणु, S8

(c) फोस्फोरस अणु P4 (फोस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31)

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl

(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3

उत्तर:

(a) एथाइन C2H2

मोलर द्रव्यमान = 2 (कार्बन का परमाणु द्रव्यमान) + 2 (हाइड्रोजन का परमाणु द्रव्यमान)

= 2 x 12 + 2×1

= 24 +2

= 26 g

(b) सल्फर अणु, S8

मोलर द्रव्यमान = 8(सल्फर का परमाणु द्रव्यमान)

= 8 x 32 = 256g

(c) फोस्फोरस अणु P4 (फोस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31)

मोलर द्रव्यमान = 4(फोस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान)

= 4 x 31 = 124g

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCI

मोलर द्रव्यमान = हाइड्रोजन का परमाणु द्रव्यमान + क्लोरीन का परमाणु द्रव्यमान

= 1 + 35.5 = 36.5g

(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3

मोलर द्रव्यमान = हाइड्रोजन का परमाणु द्रव्यमान + नाइट्रोजन का परमाणु द्रव्यमान + 3(ऑक्सीजन का परमाणु द्रव्यमान)

= 1 + 14 +3 x 16

= 63 g

Q7. निम्न का द्रव्यमान क्या होगाः

(a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु?

(b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु (ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27)?

(c)10 मोल सोडियम सल्फाईट (Na2SO3)?

उत्तरः

(a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु का द्रव्यमान = N = 14u = 14g

(b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु का द्रव्यमान = 4 x 27 = 108 g

(c) 10 मोल सोडियम सल्फाईट का द्रव्यमान = 10(2 x 23 + 32 + 3 x 16 )

= 10 (46 + 32+ 48)

= 10 x 126

= 1260 g

Q8. मोल में परिवर्तित कीजिए:

(a) 12 g ऑक्सीजन गैस (b) 20 g जल (c) 22 g कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तरः

(a) ऑक्सीजन अणु O2 का आण्विक द्रव्यमान = 2 x 16 = 32 g

32 g ऑक्सीजन गैस में 1 मोल

.:. 1 g ऑक्सीजन गैस में 1/32 मोल

.. 12 g ऑक्सीजन गैस में 12/32 = 0.375 मोल

(b) जल H2O का आण्विक द्रव्यमान = 2 x 1 + 16 = 18 g

अत: 18 g जल में जल का 1 मोल होता है |

::. 1 g जल में 1 /18 मोल

.. 20 g जल में 20 / 18 = 1.11 मोल

(c) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का आण्विक द्रव्यमान = 12 + 2 x 16 = 44 g

अत: 44 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड में 1 मोल होता है |

.:. 1 g कार्बन डाइऑक्साइड में 1 / 44 मोल

.:. 22 g कार्बन डाइऑक्साइड में 22/44 = 0.5 मोल

Q9. निम्न का द्रव्यमान क्या होगाः

(a) 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु?

(b) 0.5 मोल जल अणु?

उत्तरः

(a) 1 मोल ऑक्सीजन परमाणु = 16 g

.:. 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु = 0.2 x 16g = 3.2 g

(b) 1 मोल जल अणु का द्रव्यमान = 18 g

.. 0.5 मोल जल अणु का द्रव्यमान = 0.5 x 18g = 9.0 g

Q10.16 g ठोस में सल्फर (S8) के अणुओं की संख्या का परिकलन कीजिए।

उत्तर :

सल्फर (S8) का आण्विक द्रव्यमान = 8 x 32 = 256g

256 g सल्फर में अणुओं की संख्या = 6.022 x 1023

ऑक्साइड (Al203) में ऐलुमिनियम आयन की संख्या

Q11.  0.051 g ऐलुमिनियम का परिकलन कीजिए।

उत्तर:

अति-लघुउत्तरीय प्रश्न:

Q1. 0.24g ऑक्सीजन एवं बोरॉन युक्त यौगिक के नमूने में विश्लेषण द्वारा यह पाया गया कि उसमें 0.096 g बोरॉन एवं 0.144g ऑक्सीजन है। उस यौगिक के प्रतिशत संघटन का भारात्मक रूप में परिकलन कीजिए?

Q2. 3.0 g कार्बन 8.00 g ऑक्सीजन में जलकर 11.00 g कार्बन डाइऑक्साइड निर्मित करता है। जब 3.00 g कार्बन को 50.00 g ऑक्सीजन में जलाएँगे तो कितने ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण होगा? आपका उत्तर रासायनिक संयोजन के किस नियम पर आधारित होगा?

उत्तर: जब 3.00 g कार्बन को 50.00 g ऑक्सीजन में जलाएँगे तो कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण करने के लिए 8.00 g ऑक्सीजन ही प्रयुक्त करेगा| चाहे उसे कितनी भी मात्रा के ऑक्सीजन में क्यों न जलाया जाये | यह रासायनिक संयोजन के निश्चित अनुपात के नियम पर आधारित है | तत्व यौगिक के द्रव्यमान के एक निश्चित अनुपात में विद्यमान रहते हैं |

Q3. बहुपरमाणुक आयन क्या होते हैं? उदारहरण दीजिए।

उत्तरः परमाणुओं के समूह जिन पर नेट आवेश विद्यमान हो उसे बहुपरमाणुक आयन कहते हैं।

उदाहरण: N-+ HA+ = NH.’

Q4. निम्नलिखित के रासायनिक सूत्र लिखिए: (a) मैग्नीशियम क्लोराइड (b) कैल्सियम क्लोराइड (c) कॉपर नाइट्रेट (d) ऐलुमिनियम क्लोराइड (e) कैल्सियम कार्बोनेट

उत्तरः परमाणुओं के समूह जिन पर नेट आवेश विद्यमान हो उसे बहुपरमाणुक आयन कहते हैं।

उदाहरण: N-+ HA+ = NH.’

Q4. निम्नलिखित के रासायनिक सूत्र लिखिए:

(a) मैग्नीशियम क्लोराइड

(b) कैल्सियम क्लोराइड

(c) कॉपर नाइट्रेट

(d) ऐलुमिनियम क्लोराइड

(e) कैल्सियम कार्बोनेट

उत्तर 

Q5. निम्नलिखित यौगिकों में विद्यमान तत्वों का नाम दीजिए:

(a) बुझा हुआ चूना

(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड

(c) बेकिंग पाउडर (खाने वाला सोडा)

(d) पोटैशियम सल्फेट

उत्तरः

(a) बुझा हुआ चूना (CaO) में विद्यमान तत्व कैल्शियम और ऑक्सीजन है |

(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड (HBr) में विद्यमान तत्व हाइड्रोजन और ब्रोमिन है |

(c) बेकिंग पाउडर (खाने वाला सोडा) (NaHCO3) में विद्यमान तत्व सोडियम, हाइड्रोजन, कार्बन और ऑक्सीजन हैं।

(d) पोटैशियम सल्फेट (K,SOA) में विद्यमान तत्व पोटैशियम, सल्फर और ऑक्सीजन हैं |

Q6. निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए:

(a) एथाइन CH

(b) सल्फर अणु, S

(c) फोस्फोरस अणु P (फोस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31)

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCI

(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3

उत्तरः

(a) एथाइन C.H2

मोलर द्रव्यमान = 2 (कार्बन का परमाणु द्रव्यमान) + 2 (हाइड्रोजन का परमाणु द्रव्यमान)

= 2 x 12 + 2x 1

= 24+2

= 26g

(b) सल्फर अणु, Ss

मोलर द्रव्यमान = 8(सल्फर का परमाणु द्रव्यमान)

= 8 x 32 = 256 g

(c) फोस्फोरस अणु Pa (फोस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31)

मोलर द्रव्यमान = 4(फोस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान)

= 4 x 31 = 124g

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl

मोलर द्रव्यमान = हाइड्रोजन का परमाणु द्रव्यमान + क्लोरीन का परमाणु द्रव्यमान

= 1 + 35.5 = 36.5g

(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3

मोलर द्रव्यमान = हाइड्रोजन का परमाणु द्रव्यमान + नाइट्रोजन का परमाणु द्रव्यमान + 3(ऑक्सीजन का परमाणु द्रव्यमान)

= 1 + 14+3 x 16

= 63 g

Q7. निम्न का द्रव्यमान क्या होगाः

(a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु?

(b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु (ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27)?

(c)10 मोल सोडियम सल्फाईट (Na2SO3)?

उत्तरः

(a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु का द्रव्यमान = N = 14u = 14 g

(b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु का द्रव्यमान = 4 x 27 = 108 g

(c) 10 मोल सोडियम सल्फाईट का द्रव्यमान = 10(2 x 23 + 32 +3 x 16 )

= 10 (46 + 32+48)

= 10 x 126

= 1260g.

Q8. मोल में परिवर्तित कीजिए:

(a) 12 g ऑक्सीजन गैस

(b) 20 g जल

(c) 22 g कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तरः

(a) ऑक्सीजन अणु O) का आण्विक द्रव्यमान = 2 x 16 = 32 g

32 g ऑक्सीजन गैस में 1 मोल

.:. 1 g ऑक्सीजन गैस में 1/32 मोल

‏12 g ऑक्सीजन गैस में 12/32 = 0.375 मोल

(b) जल H2O का आण्विक द्रव्यमान = 2 x 1 + 16 = 18 g

अत: 18 g जल में जल का 1 मोल होता है |

.:. 1 g जल में 1 / 18 मोल

.. 20 g जल में 20 / 18 = 1.11 मोल

(c) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का आण्विक द्रव्यमान = 12 + 2 x 16 = 44 g

अत: 44 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड में 1 मोल होता है |

.. 1 g कार्बन डाइऑक्साइड में 1 / 44 मोल

.:. 22 g कार्बन डाइऑक्साइड में 22/44 = 0.5 मोल

Q9. निम्न का द्रव्यमान क्या होगाः

(a) 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु?

(b) 0.5 मोल जल अणु?

उत्तरः

(a) 1 मोल ऑक्सीजन परमाणु = 16 g

:: 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु = 0.2 x 16g = 3.2 g

(b) 1 मोल जल अणु का द्रव्यमान = 18 g

.. 0.5 मोल जल अणु का द्रव्यमान = 0.5 x 18g = 9.0 g

Q10.16 g ठोस में सल्फर (Ss) के अणुओं की संख्या का परिकलन कीजिए।

हल:

सल्फर (Ss) का आण्विक द्रव्यमान = 8 x 32 = 256 g

256 g सल्फर में अणुओं की संख्या = 6.022 x 1023

Q11. 0.051 g ऐलुमिनियम ऑक्साइड (ALLO3) में ऐलुमिनियम आयन की संख्या का परिकलन कीजिए।

उत्तरः

अति-लघुउत्तरीय प्रश्न:

Q1. अमोनिया में हाइड्रोजन के कितने परमाणु होते है?

ऊतर: 4

Q2. डाल्टन ने अपनी जीविका किस रूप में शुरू की ?

उत्तरः शिक्षक के रूप में

Q3. परमाणुओं का वह पुंज जो आयन की तरह व्यवहार करता है क्या कहलाता है ?

उत्तरः बहुपरमाणुक आयन |

Q4. एक अधातु का नाम जिसकी संयोजकता 1 होती है ?

उत्तरः हाइड्रोजन , क्लोरीन |

Q5. एक नैनो मीटर कितने मीटर के बराबर होता है ?

उत्तर: 10’m

Q6. कार्बन के किस समस्थानिक को परमाणु द्रव्यमान ईकाई का मात्रक बनाया गया है |

उत्तरः कार्बन-12

Q7. हाइड्रोजन के अणु की परमाणुकता क्या है?

उत्तरः द्वि-परमाणुक |

Q8. कार्बन का एक परमाणु अभिक्रिया के दौरान क्लोरीन के कितने परमाणुओं से बंध (अणु) बनयेगा।

उत्तर: 4

Q9. 18 ग्राम जल में कितना मोल होगा ?

ऊतर: 1 मोल

Q10. एक अधातु जिसका एटॉमिक न० 7 है |

उत्तर: नाइट्रोजन |

Q11. Anion (ऋणायन) जो 2- इलेक्ट्रान होल्ड करता है |

उत्तर: ऑक्साइड (O)

Q12. स्थिर अनुपात का नियम देने वाले वैज्ञानिक का नाम –

उत्तर: जे. एल. प्राउस्ट |

Q13. AMU का पूरा नाम –

उत्तर: एटॉमिक मास यूनिट (atomic mass unit)

Q14. हाइड्रोजन को अपना अष्टक पूरा करने के लिए कुल कितने इलेक्ट्रान होने चाहिए ?

उत्तर: 2

Q15. उस वैज्ञानिक का नाम जिन्होंने परमाणु सिद्धांत दिया |

उत्तरः डाल्टन |

Q16. IUPAC क्या काम करता है ?

उत्तरः तत्वों के नाम एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान करता है |

Q17. परमाणु त्रिज्या मापने की इकाई को क्या कहते है ?

उत्तर: नैनोमीटर (nm)।

Q18. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार परमाणु की परिभाषा लिखिए।

उत्तरः सभी द्रव्य चाहे तत्व, यौगिक या मिश्रण हो सूक्ष्म कणों से बने होते है जिन्हे परमाणु कहते है।

Q19. आयन क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है ?

उत्तर: अणु या परमाणु के आवेशित कण को आयन कहते है। यह दो प्रकार का होता है। (1) धनायन (ii) ऋणायन

Q20. आणविक द्रव्यमान से आप क्या समझते है ?

उत्तर – किसी पदार्थ का आण्विक द्रव्यमान उसके सभी संघटक परमाणुओं के द्रव्यमान का योग होता है। इस प्रकार यह अणु का वह सापेक्ष द्रव्यमान है जिसे परमाणु द्रव्यमान इकाई द्वारा व्यक्त किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *