Skip to content
Computer में जो कुछ भी हम input करते है data कहलाता है|
कंप्यूटर में data डालने को data entry या inputting कहते है, यह computing cycle का पहला चरण है|
-
कंप्यूटर में दिए गए data को processing करता है यानि हम कह सकते है कि कंप्यूटर एक data processing device है|
-
Desire output प्राप्त करने के लिए दिए गए data पर जितना भी काम किया जाता है सभी processing कहलाता है|
-
Processing का उद्देश्य desire output प्राप्त करना होता है|
-
Data कई रूपों में उपलब्ध होता है|
जैसे text, number, picture, sound, video etc.
मुख्य रूप से data को हम निम्नलिखित दो वर्गो में बाँट सकते है|
(i )Numeric data
(ii)Non-numeric data
Numeric data
Numeric वह data है जिस पर हम arithmetical ऑपरेटिंग (+,-,*,)
संभव है जैसे bank balance, age, exam, score etc.
Non-Numeric data
ऐसा data जिस पर arithmetical operation संभव नहीं होता है non–arithmetical data कहलाता है|
जैसे:-कर्मचारी का पता ,नाम hobby etc .
Nature के आधार पर data दो तरह के होते है|
-
Analog
-
Digital
-
Analog data निश्चत तौर पर wave के फॉर्म में होते है| जैसे sound, pressure, heat, Temperature etc.
-
एक कंप्यूटर इस तरह के data को directly accept कर सकता है|
-
Analog data का मान लगातार बदलता है|
-
एक कंप्यूटर में केवल डिजिटल data को ही input के तौर पर accept कर सकता है|
-
यदि हम Analog data को कंप्यूटर में input करना होता है उसे A to D(Analog to digital) Convert कि मदद से digital form में बदलना होता है|
-
Digital data अपनी स्तिथि को कुछ देर तक maintain रखता है, यह machine Readable होता है|
NOTE
- COMPUTER केवल Digital data पर ही काम कर सकता है|
-
Digital data को 1 और 0 के रूप में वयक्त किया जा सकता है|
-
Data Manipulation को ही हम processing कहते है|