Characteristic of Computer

  • कंप्यूटर एक electronic, digital, automatically ,programmable device है|

  • कंप्यूटर के सारे पार्ट्स silicon के बने होते है ,इसीलिए इसे एक electronic device भी कहते है|

  • silicon एक semiconductor material (अर्धचालक ) है |

  • कंप्यूटर केवल 1 और 0  के भाषा में ही काम कर सकता है |इसीलिए इसे हम digital device भी कहते है |

  • कंप्यूटर को I.A (बुद्धि ) नही होती है उसमे दिखने वाला बुद्धि  artificial Intelligence (A.I) कहलाता है |

  • कंप्यूटर कोई भी काम stored program के concept के आधार पर काम करता है |इसीलिए इसे हम automatic device भी कहते है |

  • कंप्यूटर का प्रयोग विभिन्न तरह के कार्यो को करने के लिए किया जाता है |कंप्यूटर में जैसा program डालते है वह वैसा ही काम करता है |

  • समय समय पर जरुरत के हिसाब से हम कंप्यूटर में program को install या uninstall कर सकते है, इसीलिए इसे हम programmable device भी कहते है